इस JDS सांसद का अश्लील वीडियो वायरल, एक्शन में आई कर्नाटक सरकार, SIT करेगी जांच

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हसन लोकसभा सीट से BJP प्लस JDS उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े के सेक्स स्कैंड की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है. प्रज्वल रेवन्ना के कथित वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में SIT बनाने की मांग की थी. जिस पर शनिवार 27 अप्रैल को सीएम सिद्धारमैया ने SIT बनाने का निर्देश दिया है.

प्रज्वल रेवन्ना मामले में SIT बनाने के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला किया है. हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसा मालूम होता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है.

इसी मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को SIT जांच कराने के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद एसआईटी बनाने का फैसला किया गया है. SIT का नेतृत्व एडीजीपी रैंक के अधिकारी करेंगे. जिसमें एक महिला एसपी सहित 3 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे JDS सांसद प्रज्वल के वीडियो पर कर्नाटक की महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया था और सीएम को पत्र लिखा था. और सीएम से इस मामले में SIT बनाने की मांग थी. सूत्रों की मानें तो प्रज्वल रेवन्ना शनिवार सुबह बेंगलुरु से  फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं. वह हसन सीट से सांसद और इस बार भी उन्हें पार्टी ने हसन लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisements
Advertisement