हिंदू धर्म शास्त्रों में शादी को बहुत महत्वपूर्ण और 16 संस्कारों में से एक माना गया है. नया साल आने वाला है. इस नए साल में कई लोगों के मन में ये इच्छा होगी की उनका विवाह हो जाए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनके विवाह में पिछले कई सालों से बाधाएं आ रही होंगी. दरअसल, गुण न मिलने और कुंडली में ग्रह दोष के चलते कई शादियां टूट जाती हैं.
ग्रह दोष के कारण शादी में देरी भी होती है. अगर आपकी शादी भी किसी कारण नहीं हो रही या उसमें देरी हो रही है. या आप चाहते हैं कि इस आने वाले साल में आपका विवाह हो जाए तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों को करने से चट मंगनी पट विवाह के योग बन सकते हैं.
शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय
शिवलिंग पर चढ़ाएं श्वेतार्क का पौधा- हिंदू धर्म शास्त्रों में श्वेतार्क के पौधे को गणपति जी का पौधा माना जाता है. सोमवार के दिन शिवलिंग पर श्वेतार्क के फूल और उसके पत्ते पर राम लिखकर भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए. मान्यता कि इससे विवाह के योग प्रबल होते हैं.
भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा- अगर विवाह में देरी हो रही है, तो विवाह में आने वाली रुकावट को दूर करने के लिए भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करें. हिंदू धर्म में भगवान शिव को विवाह का देवता माना गया है. भगवान शिव को मंदिर जाकर गाय का कच्चा दूध और बेल पत्र चढ़ाएं. भगवान शिव की कृपा से विवाह योग जल्दी बनते हैं.
हनुमान जी की पूजा- कई बार व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष होता है. मांगलिक दोष विवाह में अड़चने पैदा करता है. मंगल दोष को दूर करने के लिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
गाय को आटे के पेड़े- जिन लोगों की जल्दी विवाह की कामना है वो गुरुवार को दो आटे के पेड़े बनाकर उसमें थोड़ी हल्दी लगाकर गाय को खिलाएं. इससे भी विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही जल्द विवाह होने की संभावना बनती है.
नवग्रह मंदिर में पूजा- जिसकी जल्द विवाह की कामना हो उसे नवग्रह मंदिर में जाकर पूजा करनी चाहिए. नवग्रह मंदिर में पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.