जसवंतनगर :ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल गांव बनाने की योजना में रुकावट आ गई है. ब्लाक क्षेत्र के राजस्व ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र यानी आरसीसी सेंटर व खाद के गड्ढे बनाने के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया है. ग्राम सचिव व प्रधानों समेत लेखपालों की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.
तहसीलदार दिलीप कुमार और नायब तहसीलदार स्नेहा सचान समेत एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ने ग्राम सचिव और लेखपालों की बैठक ली, और उन्हें जल्दी से जल्दी भूमि चयनित करने के निर्देश दिए. अगर कुछ समस्याएं आ रही हो तो पुलिस बल का सहयोग ले. अधिकारियों ने शख्त लहजे में चेतावनी दी कि सम्बंधित कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ओडीएफ प्लस के तहत मॉडल गांव बनाने की योजना में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र व खाद के गड्ढे बनाना महत्वपूर्ण है. इससे गांवों को कूड़ा-कचरा और जल बहाव की समस्या से निजात मिलेगी.