जगन्नाथ पुरी के भक्तों को दर्शन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कोरोना काल से बंद तीन दरवाजों को भी आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मौजूदगी में खोल दिया गया है. भक्त एक ही द्वार से अब तक जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश पा रहे थे. मंदिर के चारों द्वार खोलने का फैसला ओडिशा की बीजेपी सरकार बनते ही सीएम मोहन चरण माझी ने कैबिनेट की पहली बैठक में लिया.
मंदिर के चारों दरवाजे खुलने और पूजा करने के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “हमने कल कैबिनेट की बैठक में जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव पारित हो गया और आज सुबह 6:30 बजे मैं अपने विधायकों और पुरी के सांसद (संबित पात्रा) के साथ ‘मंगला आरती’ में शामिल हुआ… और चारों दरवाजे खोले गए. जगन्नाथ मंदिर के विकास और अन्य कार्यों के लिए, हमने कैबिनेट में एक फंड का प्रस्ताव रखा है. जब हम अगला राज्य बजट पेश करेंगे, तो हम मंदिर प्रबंधन के लिए 5 करोड़ रुपए का एक कोष आवंटित करेंगे.”
#WATCH | Puri: Odisha CM Mohan Charan Majhi arrived at Jagannath temple where all four gates are to be opened for devotees.
Puri MP Sambit Patra, Balasore MP Pratap Chandra Sarangi and other ministers and leaders of the party are also present. pic.twitter.com/t5SLvUbXpb
— ANI (@ANI) June 13, 2024
इससे पहले ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज का कहना था कि चुनाव के दौरान हमने कहा था कि हम सभी 4 द्वार फिर से खोले गए. मंदिर के सभी चार द्वार आज खुलने जा रहे हैं. मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य यहां मौजूद हैं. सीएम भी मौजूद हैं. विकास परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड की भी घोषणा की गई है. हमने कल शपथ ली और हम आज द्वार खोल रहे हैं.
मोहन चरण माझी ने ओडिशा के सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम और 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ के बाद पहली कैबिनेट बैठक में चार प्रस्ताव पारित किए गए हैं. इन प्रस्तावों में भगवान जगन्नाथ मंदिर के चारों कपाट को खोलना, मंदिर के लिए 500 करोड़ का फंड एलॉट करना, 100 दिन के भीतर सुभद्रा योजना लागू करना और धान की एमएसपी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल रखना शामिल है.
पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने सुभद्रा योजना लागू करने की घोषणा की थी. इस योजना को भी कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. सुभद्रा योजना के तहत हर महिला को 50,000 रुपए का नकद वाउचर दिया जाएगा. इस वाउचर की समय सीमा दो साल तक होगी. इसे दो साल के अंदर भुनाया जा सकेगा. इसके अलावा किसानों का भी ख्याल किया और धान का MSP 3100 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है.