राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित एम्स अस्पताल के बर्न यूनिट का दौरा किया. यहां उन्होंने बालासोर की फकीर मोहन (एफएम) ऑटोनॉमस कॉलेज की 19 साल की छात्रा से मुलाकात की, जिसने हाल में ही आत्मदाह करने की कोशिश की थी.
राष्ट्रपति मुर्मू ओडिशा के AIIMS भुवनेश्वर के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं. इस दौरान उन्होंने बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में जाकर छात्रा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. AIIMS के निदेशक डॉ. अशुतोष बिस्वास ने बताया कि छात्रा वेंटिलेटर पर है और उसे अत्याधुनिक इलाज दिया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने को लेकर आत्मदाह किया था. इस मामले में प्रिंसिपल दिलीप घोष, शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू को गिरफ्तार और निलंबित कर दिया गया है.
पीड़िता बी.एड इंटीग्रेटेड की पढ़ाई कर रही थी और सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि समीर ने यौन संबंध बनाने की मांग की थी और धमकी दी थी कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसका भविष्य ख़राब कर दिया जाएगा.