ओडिशा पुलिस ने स्पेशल सिक्योरिटी बटालियन (SSB) के जवानों को 15 दिनों के भीतर टैटू हटाने का निर्देश दिया है. भुवनेश्वर के DCP (सिक्योरिटी) ने 9 अप्रैल को इसे लेकर एक आदेश जारी किया.
इसमें उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बटालियन के लोग अपने शरीर पर टैटू बनवाते हुए पाए गए हैं. ये अश्लील और अपमानजनक दिखते हैं. इससे ना सिर्फ बटालियन, बल्कि ओडिशा पुलिस की छवि भी खराब होती है.
इसलिए आज से वर्दी पहनते समय दिखाई देने वाले टैटू रखने की इजाजत नहीं है. सभी गार्ड प्रभारियों को शरीर पर टैटू रखने वाले जवानों की एक लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है.
DCP ने अपने आदेश में कहा है कि डेडलाइन के भीतर टैटू नहीं हटाने पर जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने SSB जवानों को चेहरे, गर्दन और हाथ पर टैटू बनवाने से बचने की सलाह दी है.
SSB बटालियन राज्य के भीतर VVIP और बड़े अफसरों की सुरक्षा में तैनात की जाती है. ये भारत के दूसरे हिस्से से राज्य में आने वाले लोगों को भी सुरक्षा देते हैं. इन्हें सीएम आवास, राजभवन, राज्य सचिवालय, ओडिशा विधानसभा और हाईकोर्ट जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर भी तैनात किया जाता है.
इसके अलावा भुवनेश्वर के राष्ट्रीयकृत बैंकों और पुलिस स्टेशनों के कंट्रोल रूम (PCR) में तैनात किया जाता है. SSB जवानों को खासतौर पर धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान कानून-व्यवस्था संभालने का जिम्मा मिलता है.