ओडिशा के संबलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां के जूजूमोरा थाना के अंतर्गत जूजूमोरा में रविवार शाम को लगभग 6 बजे एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कर्रवाई करते हुए मामले में तीन लोगों को गिरफ्त में लिया गया है, जबकि बाकी के दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी पांच युवकों ने उसे रोका और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिवार को इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया. परिवार ने रविवार देर रात जूजूमोरा थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सोमवार सुबह तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश लगातार कर रही है.
पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी मुकेश भामू ने कहा कि जूजूमोरा थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है. इसमें एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का आरोप है. सूचना मिलते ही जूजूमोरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. मामले में कुल पांच आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज है.
पीड़िता 9वीं की छात्रा
इनमें से मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी के दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़िता शौच के लिए गई थी, तभी इन आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पांचों आरोपी आस पास के इलाकों के रहने वाले हैं. पीड़िता का जांच और बयान दर्ज करने के बाद जांच को और तेज किया जाएगा. पीड़िता 14 साल की है और नौवीं कक्षा की छात्रा है.
लोगों में आक्रोश
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है.