रायपुर में नशीली टेबलेट बेचते ओडिशा के युवक गिरफ्तार:आरोपी चलाता है मेडिकल दुकान, नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन

रायपुर में नशीली टेबलेट बेचते ओडिशा के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे आरोपी की मेडिकल शॉप है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया है। आरोपियों के पास से करीब 2000 नग नशीली दवाई भी जब्त की गई है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement1

दरअसल, पारस नगर स्थित ओवरब्रिज के पास आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 152 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिली। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने ओडिशा के दो युवकों का नाम उगला।

जिसके बाद पुलिस ने कालाहांडी ओडिशा निवासी वासुदेव पांडे को गिरफ्तार किया। उसने केसिंगा ओडिशा निवासी कृष्णा मेडिकल दुकान के संचालक पूर्ण चंद्र साहू से दवाई खरीदना बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से करीब 2000 नग टेबलेट जब्त की है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन हुआ है।

Advertisements
Advertisement