कोंडागांव में कुपोषित बच्चों को गोद लेंगे अधिकारी: 69 अफसरों को मिली बच्चों की निगरानी की जिम्मेदारी; कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी दौरा

पन्ना : कोंडागांव जिले में कुपोषण से मुक्ति के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है.कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के नेतृत्व में 69 अधिकारियों को मध्यम कुपोषित बच्चों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement1

 

कलेक्टर पन्ना ने आंगनबाड़ी केंद्र बंधापारा का दौरा किया। उन्होंने लव्यांश नामक बच्चे से मुलाकात की.बच्चे का वजन सामान्य से कम पाए जाने पर उन्होंने मां को नियमित पोषण आहार देने की सलाह दी.बच्चे का हर सप्ताह वजन करने के निर्देश दिए.

 

जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई ने शीतला पारा-1 आंगनबाड़ी केंद्र में पुष्कर देवांगन के घर जाकर परिवार को पौष्टिक भोजन के लिए प्रेरित किया.कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए.

 

अभियान में एसडीएम अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावटे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हैं.ये अधिकारी गोद लिए बच्चों से मिलकर उनकी पोषण स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही परिवारों को स्वच्छता, खानपान और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दे रहे हैं.इस दौरान यूनिसेफ के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement