दिल्ली में नई सरकार से पहले एक्शन मोड में अधिकारी, बनाया जा रहा है 100 दिन का एक्शन प्लान

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद जारी है. इस बीच सरकार बनने से पहले दिल्ली सचिवालय में अधिकारी एक्शन मोड में हैं. दिल्ली के मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है. सभी विभागों से 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है.

Advertisement

बीजेपी के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के मुताबिक़ एक्शन प्लान तैयार करने का आदेश अधिकारियों को मिला है. 100 दिन के एक्शन प्लान को सभी विभाग 15 दिन के भीतर तैयार करेंगे. 13 फ़रवरी से पहले सभी विभाग महीने वार तरीक़े से 100 दिन का एक्शन प्लान बनाएंगे.

आयुष्मान भारत योजना के लिए हर व्यक्ति के लिए पांच लाख दिल्ली सरकार और पांच लाख केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाने की योजना है. अब तक केंद्र सरकार की ऐसी योजना जो दिल्ली में लागू नहीं हो पाई थी उसके ऊपर एक्शन प्लान तैयार किए जाएंगे.

जलभराव रोकने के लिए भी कार्ययोजना

दिल्ली में जलभराव रोकने के लिए ड्रेनेज की सफ़ाई के लिए एक्शन प्लान तैयार करने की तैयारी हो रही है. विभिन्न कमेटियों में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष कहां- कहां ख़ाली हैं और इसमें कितने पद ख़ाली पड़े हैं इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि पॉवर प्वाइंट प्रजंटेशन तैयार कर के

रखिए

Advertisements