पीले गमछे में अधिकारियों को ओम प्रकाश राजभर नजर आते हैं… जौनपुर में बोले यूपी सरकार के मंत्री

उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार को ओम प्रकाश राजभर जौनपुर के दौरे पर थे. जहां, उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि जब आप लोग पीले गमछे में अधिकारियों के सामने जाते हैं तो सामने वाले को साफे में ओम प्रकाश राजभर नजर आते हैं. इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आप लोग जब पीला साफा लगाकर दरोगा, डीएम, एसपी या डीजीपी के यहां जाते हैं तो पीले साफे में दरोगा जी को ओम प्रकाश राजभर नजर आते हैं. योगी सरकार के मंत्री का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब वाराणसी में ठाकुर बनाम राजभर मामला सामने आया था. जहां के छितौना गांव किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद ठाकुर और राजभर आमने सामने आ गए हैं. मामला लखनऊ तक पहुंच गया था जिसके बाद जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है.

दूसरी ओर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर दिए गए बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा प्रमुख आक्रामक होंगे ही. अयोध्या में जब भगवान श्रीराम का मंदिर बना तब उसका विरोध किए. किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि का भी विरोध किया. अखिलेश आयुष्मान कार्ड के भी विरोध में रहे.

मंत्री बोले- सपा का काम ही है विरोध करना

उन्होंने समाजवादी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान का पानी पीकर आ गए हैं इसलिए सपा का काम ही विरोध करना है. ओम प्रकाश जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के इस्माइला गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में अरविंद राजभर के साथ शामिल हुए थे. गांव के लोगों ने लोगों ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए जमीन दान में दिया था.

सोशल मीडिया पर मिली थी जान से मारने की धमकी

चार दिन पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्हें यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी. धमकी मिलने के बाद राजभर के पीआरओ ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई थी. तहरीर में दावा किया गया था कि मंत्री को धमकी बलिया के करणी सेना की आईडी से दी गई थी. इस मामले में पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने और कार्यक्रमों में उचित सुरक्षा व्यवस्था करने की अपील भी की गई थी.

Advertisements