कई बार हम लोगों के सामने इस तरह की खबरें सामने आ जाती है, जिसको देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. अब ये बात तो हम सभी जानते हैं कि कई बार गलती के कारण खाने में आपत्तिजनक सामान लोगों को देखने के लिए मिल जाते हैं. जिसकी हम सभी ने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों थाइलैंड से सामने आया है. जहां एक बंदे को आइक्रीम खाने के दौरान उसमें मरा हुआ एक सांप मिला और फिर उस आइक्रीम को देखने के बाद उसकी हालत खराब हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना थाईलैंड के मुएंग रत्चबुरी क्षेत्र की है, यहां रेबन नक्लेनगबून नाम का एक बंदे ने जब आइसक्रीम खरीदी तो उसे उसमें एक काले और पीले रंग का सांप दिखाई दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उसने तुरंत इसकी फोटो ली और सोशल मीडिया पर शेयर किया. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. नाकलेंगबून ने थाई में लिखते हुए फोटो शेयर की और लिखा कि इतनी बड़ी आंखें! क्या ये सांप सच में मर चुका है, ब्लैक बीन सड़क विक्रेता, असली तस्वीर क्योंकि मैंने इसे खुद खरीदा है.
उसके द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आइसक्रीम में एक काले और पीले रंग का सांप जमा हुआ था. इस फोटो को देखने के बाद लोगों का ये कहना है कि यह हल्का जहरीला गोल्डन ट्री स्नेक जो आमतौर पर थाइलैंड में लोगों को देखने के लिए मिल जाते हैं. अगर इस सांप की लंबाई की बात की जाए तो यह 70 से 130 सेंटीमीटर तक लंबा होता है, लेकिन आइसक्रीम में मिला ये सांप काफी ज्यादा छोटा है, जिसकी लंबाई 20 से 40 सेंटीमीटर के बीच है.
इस तस्वीर को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने तस्वीर देखकर लिखा कि आइक्रीम वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि ये एक गंभीर लापरवाही है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि आइसक्रीम वाले ने एक नया फ्लेवर बना दिया है आप चाहे तो ट्राई कर सकते हैं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.