राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ओला ड्राइवर ने प्रेग्नेंट महिला के पेट पर लात मारकर बच्चा गिराने की धमकी दी है. यही नहीं, आरोपी कैब ड्राइवर ने महिला को बीच सड़क पर गाड़ी से उतार भी दिया. पीड़ित महिला ने सोशल साइट्स लिंक्डइन पर अपना दर्द बताया है. कहा कि उसकी गलती इतनी भर थी कि उसने ड्राइवर को एसी चलाने के लिए दो तीन बार कह दिया था. पीड़िता के मुताबिक उसने ओला के कस्टमर केयर और महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता के मुताबिक वह नोएडा एक्सटेंशन में रहती है. उसने दिल्ली में साकेत जाने के लिए कैब बुक किया था. दोपहर के समय चूंकि गर्मी ज्यादा थी, इसलिए उसने कैब चालक को गाड़ी के शीशे बंद कर एसी चलाने के लिए कहा. पहली बार तो कैब चालक ने मना कर दिया, लेकिन उसने जब अपनी प्रेग्नेंसी का हवाला देकर दोबारा कहा तो आरोपी भड़क गया. आरोपी ने सीधे सीधे उसके पेट पर लात मारकर बच्चा गिराने की धमकी तक दे दी.
पीड़िता के मुताबिक उसने विरोध किया तो आरोपी ने बीच सड़क पर उसे जबरन गाड़ी से उतार दिया और कहा कि देखो आगे क्या होता है. आरोपी कैब चालक की इस हरकत से पीड़िता सन्न रह गई. जैसे तैसे वह साकेत पहुंची और फिर अपने लिंकडिन एकाउंट पर इस पूरी घटना को शेयर किया है. पीड़िता ने इसमें बताया कि घटना को लेकर उसने ओला कस्टमर सपोर्ट में शिकायत दी.
इसके बाद ओला कस्टमर सपोर्ट ने माफी मांगते हुए आरोपी कैब चालक के खिलाफ एक्शन की बात बताई है. उन्होंने लिखा है कि वह अपने साथी के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना ना हो. पीड़िता के मुताबिक उन्होंने इस संबंध में महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कर आरोपी कैब चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.