Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक को लगातार करंट लग रहा है. सोमवार को शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में ही ओला इलेक्ट्रिक के शेयर तीन फीसदी तक गिर गए. बाजार खुलने के साथ ही शेयरों में 68.81 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार करना शुरू किया, लेकिन शुरूआत से ही लाल निशान दिखा रहे शेयर गोता लगाते चले गए. नौ बजकर 50 मिनट पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर तीन फीसदी गिरावट के साथ 67.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कुछ देर बाद यह 67.85 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक उठे.
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लगातार चौथे दिन यह गिरावट है. इसके साथ ही 87 लाख शेयर अपना मालिक बदल चुके हैं. ओला इलेक्ट्रिक को शेयर बाजार के अलावा भी कई तरह के झटके लग रहे हैं. सीसीपीए यानी सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी की ओर से ओला इलेक्ट्रिक को कई नोटिस दिए गए हैं. सीसीपीए की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कर्नाटक में हाईकोर्ट ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ सुनवाई भी कर रही है.
तीसरी तिमाही में 564 करोड़ का घाटा
भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक को तीसरी तिमाही में 564 करोड़ का नुकसान हुआ है. तीसरी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को यह नुकसान कड़े कांपीटिशन और कस्टमर सर्विस संबंधी शिकायतों के समाधान पर होने वाले खर्च के कारण लगा है. इससे पहले की तिमाही यानी दूसरी तिमाही में भी ओला इलेक्ट्रिक को 376 करोड़ का नुकसान हुआ था. तीसरी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को 1045 करोड़ की कमाई हुई है. जो साल भर पहले इसी दौरान 1296 करोड़ थी. इसी तरह तीसरी तिमाही में 1505 करोड़ खर्च हुए, जो साल भर पहले इसी अवधि में 1597 करोड़ थे.
फेस्टिव सीजन में भी प्रॉफिट रिचार्ज नहीं
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कहा गया है कि अक्टूबर 2024 में फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री अच्छी रही, लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस कमजोर रहा. कंपनी ने यह भी कहा कि उसने सर्विस से जुड़ी समस्याओं को हल कर लिया है और अब अपने नेटवर्क विस्तार के जरिए मार्केट शेयर और मार्जिन में सुधार कर रही है.