भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक पर फिर एक बार गाज गिरी है. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्वालिटी से लेकर सर्विस में देरी तक को लेकर निशाने पर रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक को 40 से ज्यादा स्टोर बंद करने पड़े हैं. जबकि कुछ महीने पहले ही ओला इलेक्ट्रिक ने 4,000 स्टोर एक साथ खोलकर नया रिकॉर्ड बनाया था.
महाराष्ट्र में आरटीओ ने ओला इलेक्ट्रिक को स्टोर बंद करने का आदेश सुनाया है. कंपनी इन स्टोर पर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने और उनकी सर्विस करने का काम कर रही थी. इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ओला इलेक्ट्रिक को स्टोर बंद करने के लिए कह दिया गया है.
बंद हुए 43 स्टोर
महाराष्ट्र के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि अलग-अलग आरटीओ के अधिकारक्षेत्र में आने वाले उन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टोर को बंद किया जाए, जहां पर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के व्यापार हो रहा है. महाराष्ट्र में बिना ट्रेड सर्टिफिकेट वाले 107 ओला स्कूटर स्टोर पाए गए हैं. इनमें से 43 को बंद कर दिया गया है. वहीं 64 अन्य स्टोर को एक दिन के नोटिस पर बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
जब्त हुए इतने इलेक्ट्रिक स्कूटर
महाराष्ट्र में आरटीओ ने ओला के अब तक 131 स्टोर का इंस्पेक्शन किया है. इन स्टोर पर मौजूद करीब 214 इलेक्ट्रिक स्कूटर को जब्त कर लिया गया है. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता की ओर से आंकड़ों को लेकर खंडन किया गया है. साथ ही कहा गया है कि कंपनी अधिकारियों से संपर्क करके उनकी चिंताओं को दूर करने पर काम कर रही है.
हालांकि ओला को इससे पहले भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खामियों को लेकर कई यूजर्स ने अपने पोस्ट लिखे हैं. वहीं कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच भी ‘एक्स’ पर काफी तीखी बहस देखी गई है.