Ola Electric ने कुछ दिनों पहले थर्ड जेनरेशन पर तैयार किए स्कूटर को लॉन्च करने के बाद अब भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster X और Ola Roadster X Plus को लॉन्च कर दिया है. 74,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई ओला की इस अर्फोडेबल इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी लुक और अलग-अलग बैटरी ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है.
Ola Roadster X Price in India
इस इलेक्ट्रिक बाइक के 2.5kWh वेरिएंट को 74,999 रुपए (एक्स शोरूम), 3.5kWh वेरिएंट को 84,999 रुपए (एक्स शोरूम) और 4.5kWh वेरिएंट को 94,999 रुपए (एक्स शोरूम) के इंटरोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.
Ola Roadster X Range
इस बाइक का 2.5kWh वेरिएंट एक बार फुल चार्ज में 117 किलोमीटर तक, 3.5kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 159 किलोमीटर तक और 4.5kWh वाला टॉप मॉडल सिंगल चार्ज पर 252 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगा. इस बाइक को लेकर दावा किया गया है कि 3.2 सेकेंड्स में ये बाइक 0 से 40 की रफ्तार पकड़ सकती है.
2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड कम्रश: 105km/h, 117km/h और 124km/h है. चार्जिंग टाइम की बात करें तो 2.5kWh वेरिएंट को 3.3 घंटे, 3.5kWh वेरिएंट को 4.6 घंटे और 4.5kWh वाले टॉप मॉडल को फुल चार्ज होने में 5.9 घंटे का समय लगेगा.
Ola Roadster X Plus Price in India
ओला की ये बाइक आपको 4.5kWh और 9.1kWh दो बैटरी ऑप्शन्स में मिलेगी, 4.5kWh वाले वेरिएंट के लिए 1,04,999 रुपए (एक्स शोरूम) तो वहीं 9.1kWh वाले वेरिएंट के लिए 1,54,999 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे. इस बाइक को इंटरोडक्टरी कीमत के साथ उतारा गया है, ध्यान दें कि इंटरोडक्टरी कीमतें केवल 7 दिनों के लिए ही वैलिड है.
Ola Roadster X Plus Range
इस इलेक्ट्रिक बाइक का 9.1kWh बैटरी वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 501 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा. इस बाइक की टॉप स्पीड 125kmph है और ये बाइक 2.7 सेकेंड में 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेती है.
बुकिंग और डिलीवरी डिटेल
इन बाइक्स को 999 रुपए का बुकिंग अमाउंट देकर आप कंपनी की साइट या फिर ओला इलेक्ट्रिक के डीलर से बुक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बाइक्स की डिलीवरी अगले महीने यानी मार्च से शुरू होने की उम्मीद है.