तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, आरोपी चालक फरार,मऊगंज में सनसनी

मऊगंज : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 65 वर्षीय जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है, जो रोज की तरह अपने घर के पास टहल रहे थे.

Advertisement1

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जगदीश प्रसाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बाइक चालक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊगंज निवासी वंश बहादुर सिंह पिता सुखदेव सिंह के रूप में हुई है.खास बात यह है कि जिस बाइक से हादसा हुआ, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे यह संदेह और गहरा गया है कि कहीं वाहन चोरीशुदा तो नहीं.

 

घटना के बाद से आरोपी बाइक चालक फरार है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisements
Advertisement