रीवा में पुरानी रंजिश बनी खूनी खेल, होली के दिन युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

रीवा : शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी पुल के पास पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है.

घायल युवक अभिषेक सिगो, निवासी मलिन टोला, तरहटी  ने बताया कि उसका पहले से आरोपियों के साथ विवाद चल रहा था, लेकिन वह विवाद शांत हो गया था.

अभिषेक ने जानकारी दी कि होली के दिन दोपहर में उनके परिवार के सभी लोग चाचा के घर होली मनाने गए थे. इसी दौरान समीर, आहिल और आर्यन नाम के तीन युवक चाकू लेकर उनके घर में घुस आए, जहां उनकी बहन अकेली थी. आरोपियों ने अभिषेक के छोटे भाई अमन को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह घर में नहीं मिला.

आरोपियों ने बाद में बड़ी पुल पर जाकर अमन को मारने का प्रयास किया. जैसे ही अभिषेक वहां पहुंचे, उन्होंने देखा कि आरोपी उनके भाई को घेरे हुए थे। अभिषेक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान आरोपियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

समीर ने अभिषेक की पीठ में चाकू मारा, जबकि आर्यन ने उनकी जांघ पर वार किया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अभिषेक को तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया.

पुरानी रंजिश बनी बजह

अभिषेक ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है. पहले भी उनके और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में सुलझा लिया गया था. लेकिन आरोपियों ने बदले की भावना से हमला किया.

पुलिस मि जांच जारी है

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान समीर, आहिल और आर्यन के रूप में की गई है, जो निपनिया इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायल अभिषेक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement