Vayam Bharat

Paris Olympic 2024: पहलवान अंतिम पंघाल को पेरिस छोड़ने का आदेश… बहन पर लगा था ये आरोप

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) की पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है और उन्हें पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया है. इसके पीछे की वजह उनकी बहन हैं, जिनको सेक्योरिटी अधिकारियों ने कैंपस में घुसने के लिए गलत तरीके से एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था. अंतिम की बहन निशा पंघाल को पेरिस पुलिस ने उनके अपराध के लिए कुछ वक्त के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के हस्तक्षेप पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. हालांकि, इस घटना के बाद IOA ने अंतिम को अपने कोच, भाई और बहन के साथ पेरिस छोड़ने का निर्देश दिया है.

Advertisement

7 अगस्त का दिन अंतिम पंघाल के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि पेरिस 2024 में उनका बहुप्रतीक्षित ओलंपिक डेब्यू बुधवार को चैंप-डे-मार्स एरिना में महिलाओं की 53 किलोग्राम कुश्ती कॉम्पटीशन के पहले दौर में हार के साथ खत्म हो गया.जानकारी के मुताबिक, अंतिम पंघाल अपने निजी कोच और स्पैरिंग पार्टनर से मिलने गई थीं, जबकि उन्होंने अपनी बहन निशा को कहा था कि वह अपने एक्रिडिटेशन का उपयोग करके पेरिस गेम्स विलेज से अपना सामान ले आएं.

अंतिम पंघाल को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में 0-10 से हार का सामना करना पड़ा है. अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था. अब उनकी बहन को पेरिस पुलिस ने तलब किया है.

19 वर्षीय खिलाड़ी की रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में बने रहने की उम्मीद भी तब टूट गई. इससे पहले, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंतिम, जो विनेश फोगट की कैटेगरी में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली पहलवानों में से एक थीं, पहले दौर में 101 सेकंड में हार गईं. तुर्की की पहलवान “तकनीकी श्रेष्ठता” के आधार पर विजयी हुईं, जहां उन्होंने अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी पर 10 अंकों की स्पष्ट बढ़त हासिल की.

जेनेप पूरी तरह नियंत्रण में थी क्योंकि उन्होंने पहले अंतिम को दो अंकों के लिए पिन किया, उसके बाद दो और अंक लिए और फिर डबल फ्लिप करके चार अंक हासिल किए. जब रेफरी ने मुकाबला रोक दिया तो उन्होंने दो अंक और लेकर जीत हासिल की और अंतिम की आंखों में आंसू आ गए. अंतिम देश की तीसरी पहलवान बन गई हैं, जो खाली हाथ लौटेंगी.

कुश्ती में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद अंतिम पंघल महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्की की येतगिल जेनिप से 0-10 से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई. इस वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अंतिम 101 सेकंड में ही हार गईं. पहले विनेश इस भारवर्ग में खेलती थीं.

तुर्की की पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर विजयी घोषित किया गया. यदि जेनिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करतीं तो अंतिम को रेपेचेज में खेलने का मौका मिलता, मगर ऐसा नहीं होगा. जेनिप अपना मैच हार गई हैं.

Advertisements