18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में ओम बिरला को निचले सदन का अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश किया. बता दें कि एनडीए और विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के बीच इस पद को लेकर खींचतान चल रही है. आज की कार्यसूची में, शेष सांसद जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है या ऐसा करने की पुष्टि नहीं की है, वे सदस्य सूची पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी प्रस्ताव पेश किया कि लोकसभा के सदस्य ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष चुना जाए. राजनाथ सिंह प्रस्ताव का समर्थन किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला के चुनाव पर कहा कि यह सम्मान की बात है कि आप दूसरी बार इस कुर्सी पर चुने गए हैं. मैं पूरे सदन की ओर से आपको बधाई देता हूं और अगले पांच वर्षों के लिए आपके मार्गदर्शन की आशा करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के चुनाव पर कहा कि आपकी मधुर मुस्कान पूरे सदन को खुश रखती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांसद के रूप में बिरला का काम नए लोकसभा सदस्यों के लिए प्रेरणास्रोत होना चाहिए.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर को बधाई देते हुए कहा कि विपक्ष भारत की आवाज है. मुझे उम्मीद है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने देंगे. विपक्ष की आवाज को दबाना अलोकतांत्रिक होता है. उसको चुप कराकर संसद नहीं चला सकते हैं. विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है. हमें बोलने का मौका मिलने चाहिए.

Advertisements