Vayam Bharat

ओम बिरला बीजेपी के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे, विपक्ष का बन सकता है डिप्टी स्पीकर

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दूसरे दिन यानी आज भी नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली. आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच राहुल गांधी, अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 270 सांसद लोकसभा सदस्यता की शपथ लेंगे. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद पद की शपथ ली. वहीं, आज लोकसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए नाम तय किया जाएगा.

Advertisement
पीएम मोदी ने सभी सांसदों का अभिवादन किया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी उनका अभिवादन किया. पहले दिन सबसे आखिर में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली. लोकसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंग और भाषा की विविधता दिखाई दी.

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर आम राय बनाने को लेकर सरकार ने पहल की है. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात की. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव और ममता बेनर्जी से बात की.

.

Advertisements