गोंडा में ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान: छांगुर बाबा को बताया देश के लिए कैंसर, विरोध के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश: गोंडा जनपद पंचायती राज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गोंडा जिले के अंबेडकर चौराहे पर जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान महिला भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं करने पर विरोध भी देखने को मिला. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने छांगुर बाबा मामले को लेकर कहा कि जैसी करनी वैसा भोग, विधाता नरक जात काहे पछताते. छांगुर बाबा देश के लिए कैंसर हैं. जिस तरह से चौथे चरण में कैंसर का पता चलता है, वैसे ही इस मामले का भी खुलासा हुआ है. सरकार ने तुरंत कार्रवाई कर दी है.

अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

सपा सुप्रीमो के ‘पाठशाला बंद, मधुशाला चालू’ बयान पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बिगड़ने से बच्चे प्राइवेट स्कूलों में जा रहे हैं. अब न्याय पंचायत स्तर पर स्कूलों के विलय की तैयारी चल रही है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके.

भोजपुरी बोलने पर मारपीट पर बोले

महाराष्ट्र में भोजपुरी भाषा बोलने पर रिक्शा चालक से मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है, जो लोग हिंदी बोलने पर हमला कर रहे हैं, वे संविधान को नहीं मानते. राज ठाकरे को संविधान पढ़ना चाहिए.

विकास और मुसलमानों को लेकर दिया खुला चैलेंज

राजभर ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बसपा, कांग्रेस और सपा मुसलमानों के रहनुमा हैं तो 2027 के चुनाव में ऐलान करें कि मुसलमान का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा. औकात है तो 20% वोट लेकर दिखाओ और मुसलमान को कुर्सी दो.

 

Advertisements
Advertisement