OMG! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आधा-अधूरा रिज्यूमे, सामने आई गजब की क्रिएटिविटी

जब कभी हम लोग नौकरी बदलते हैं तो हमारे पहुंचने से पहले वहां हमारा रिज्यूम वहां पहुंच जाता है. यही कारण है कि कोई भी कैंडिडेट इसमें किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहता है. जिस कारण हर कैंडिडेट अपने एप्लिकेशन को बार-बार देखता हैं. हालांकि कुछ लोग होते हैं जो अपने रिज्यूम को क्रिएटिव बनाते हैं. हालांकि ज्यादा क्रिएटीविटी दिखाने के चक्कर में लोगों अलग ही लेवल का रिज्यूम बनवा लेते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे ने गजब लेवल का रिज्यूम बनाया है.

रिज्यूम एक ऐसी चीज होती है, जिसके सहारे हम लोग अपने बारे में दूसरों को बताते हैं. इसको अच्छे से बनाने के लिए कोई रंग-बिरंगे ग्राफिक्स डालता है, लेकिन एक बंदे ने तो गजब ही कर दिया और उसका वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया और यही कहने के लिए नौकरी पाने के लिए इस तरह की हरकत कौन करता है भाई. यही कारण है कि ये रिज्यूमे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोग इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक आधा-अधूरे रिज्यूम की तस्व लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रही है. जिसके ऊपरी हिस्से में बंदे का आधा चेहरा नजरा आ रहा है और एक बहुत नॉर्मल सा ऑब्जेक्टिव उसने अपने बारे में लिखा है. जो लोगों के बीच आते ही छा गया. इसमें लिखा है कि To be part of your company wherein I can enhance my skills and gain more knowledge as well as develop my personality as a career person. यानी आपकी कंपनी का हिस्सा बन मैं अपनी स्किल्स को बढ़ाना चाहता हूं और अपने करियर को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता हूं.

इसके बाद नीचे एक धांसू लाइन ये लिखी है कि Hire me to unlock my full potential. इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया गया है, जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया है. जिस पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Advertisements