Left Banner
Right Banner

12 अगस्त को मुख्यमंत्री 3000 संवाद स्थलों से राज्य के 15 लाख विद्युत उपभोक्ताओं के साथ करेंगे संवाद, औरंगाबाद में चिन्हित किए गए है 54 लोकेशन

औरंगाबाद : राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई, जिसके उपरांत 1 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है.

 

उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 12 अगस्त 2025 को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.

 

इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें.कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं.साथ ही, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल.जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है। इस प्रकार इस संवाद कार्यक्रम से लगभग 3000 संवाद स्थलों के माध्यम से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जाएगा.

 

मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचने हेतु सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जाएगी.

 

औरंगाबाद में इस संवाद के लिए कुल 54 स्थल निर्धारित किए गए है। जिसमें औरंगाबाद टाउन 1, औरंगाबाद टाउन 2, औरंगाबाद ग्रामीण, बारुण, टेंगरा, देव, मदनपुर, नबीनगर, कुटुंबा, दाउदनगर, ओबरा, गोह, रफीगंज टाउन, रफीगंज ग्रामीण तथा पौथु शामिल हैं.इस संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह कार्यक्रम जन-जन तक पहुंचे और योजना का लाभ राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिले.

Advertisements
Advertisement