मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल और ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया जिसके बाद नौबत हाथापाई की आ गई. प्रिंसिपल ने एबीवीपी के संगठन मंत्री की कॉलर पकड़ ली जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. हालांकि प्रिंसिपल ने इससे अब इनकार किया है जबकि छात्र नेता अब कार्रवाई के लिए कलेक्टर से मिलने की बात कर रहे हैं.
दरअसल हरदा जिले की पॉलिटेक्निक कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को कैंपस में एक शराब कि खाली बोतल मिली थी. इसी के बाद हंगामा शुरू हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ABVP का आरोप है कि कॉलेज से जुड़े स्टाफ से जब शराब की बोतल को लेकर सवाल-जबाब किया गया तो उन्होंने अलग-अलग तर्क दिए. ABVP नेता ने तो आरोप यह भी लगाया कि एक कर्मचारी शराब के नशे में था.
रिपोर्ट के मुताबिक प्राचार्य से जब उन्होंने इस बारे में बात की तो प्रिंसिपल कॉलेज स्टाफ के साथ मिलकर उनसे विवाद करने लगे. ABVP के संगठन मंत्री आशीष शर्मा ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिर्फ अव्यवस्थाएं हैं. आज की घटना को लेकर कलेक्टर से मिलेंगे और थाने मे शिकायत दर्ज कराएंगे.
प्रिंसिपल ने आरोपों से किया इनकार
वहीं छात्र संगठन के आरोप को लेकर प्रिंसिपल सी एस चौहान ने कहा कि यहां पर कोई शराब पीकर नहीं आया था, ABVP वाले आए थे, उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में शराब की बोतल पड़ी है, वो एक पुरानी बोतल थी, इसके अलावा मैंने कुछ नहीं देखा. उन्होंने कहा कि हाथापाई जैसा कुछ नहीं हुआ, ABVP वाले जोर-जोर से चिल्ला रहे थे.
जांच के बाद कार्रवाई: डीएम
अगर कॉलज परिसर में कोई शराब पीकर आएगा तो नियम अनुसार कार्रवाई करूंगा. वहीं इस मामले को लेकर हरदा कलेक्टर आदित्य ने बताया कि एक पक्ष ने मामले की शिकायत की है, जिसकी जांच हरदा के एसडीएम से कराई जाएगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.