Left Banner
Right Banner

डा.मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

सुलतानपुर : भारतीय जनसंघ के संस्थापक, अखंड भारत के स्वप्नद्रष्टा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए समर्पित रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 व 35 A को समाप्त कर डॉ मुखर्जी के सपनों को साकार किया है. यह बातें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्य ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं.

 

श्री मौर्य ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा उनका ओजस्वी व्यक्तित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.यह भी कहा कि डा. मुखर्जी ने राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया.

 

इसके पहले पार्टीजनों ने जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में जिला पंचायत गेट स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72 वें बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.मुख्य अतिथि सांसद अमर पाल मौर्य के कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.उन्होंने कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया.

 

मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, डॉ आरए वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,डॉ सीताशरण त्रिपाठी,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय,राजेश गौतम,प्रवीन कुमार अग्रवाल,योगेंद्र सिंह, कृपा शंकर मिश्रा, गांधी सिंह,आशीष सिंह रानू,बबिता तिवारी,आनन्द द्विवेदी, विजय रघुवंशी,संदीप सिंह,बबिता जायसवाल,रेखा निषाद,अजय सिंह लीडर,रीना जायसवाल,राजेश सिंह,प्रदीप शुक्ला, विवेक सिंह,मनोज मौर्य,संजय सोमवंशी, संजय त्रिलोकचंदी, रूपेश सिंह,मनीषा पांडेय, किन्नू तिवारी,डॉ रामजी गुप्ता,एलके दूबे,अरुण सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement