चलती मालगाड़ी के नीचे लेटा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर, डिप्रेशन के कारण कर ली आत्महत्या

प्रदेश के बालोद जिले से एक विचलित करने वाली खबर सामने आयी है, जहां एक ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में आने वाले गुदुम रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। घटना 16 जुलाई बुधवार देर रात की है। ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर शंकरलाल ठाकुर ने एक मालगाड़ी के नीचे आकर जान दे दी। इसकी जानकारी मिलते ही इस आत्महत्या की सूचना रायपुर रेल मंडल को और डौंडी थाने को दी गई।

बता दें कि मृतक स्टेशन मास्टर शंकरलाल ठाकुर बुधवार रात 8 बजे से ड्यूटी पर थे। उन्होंने रात करीब 12 बजे एस मालगाड़ी के आगे आकर जान दे दी। जिसमें मृतक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था।

जानने वालों ने कहा-कुछ दिनों से परेशान थे

मृतक के जानने वालों का कहना है कि वे पिछले कुछ दिनों से काफी स्ट्रेस में थे और ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करते थे। मुताबिक ऐसी आशंका है कि वे कर्ज से परेशान थे, जिस वजह से स्टेशन मास्टर ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया है।

मृतक के परिजनों को दी गई जानकारी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल के तमाम अधिकारी गुदुम रवाना हो गए हैं। पुलिस औरआरपीएफ की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है।

Advertisements
Advertisement