जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण ने चम्मच से पिया दूध…VIDEO:कोंडागांव में CMO के घर अनोखी घटना, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जन्माष्टमी पर एक अनोखी घटना सामने आई। जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे (CMO) के घर स्थापित लड्डू गोपाल की मूर्ति को, जब दूध का भोग लगाया गया, तो कटोरे में रखा दूध धीरे-धीरे कम होने लगा। इस घटना के बाद दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रीकृष्ण का दूध पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं यह दृश्य देखते ही घर में मौजूद लोग भावविभोर हो गए और “राधे-राधे”, “जय श्रीकृष्ण” और “बांके बिहारी की जय” के जयकारे लगाने लगे। कुछ ही देर में यह खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग उस घर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

भक्त और भगवान के बीच गहरी भक्ति का अद्वितीय उदाहरण

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि यह घटना जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की साक्षात लीला प्रतीत होती है। धर्माचार्यों ने भी इसे भक्त और भगवान के बीच गहरी भक्ति का अद्वितीय उदाहरण बताया। उनका कहना है कि आस्था जब चरम पर होती है तो ईश्वर अपने भक्तों को चमत्कारिक रूप में दर्शन देते हैं।

 

 

Advertisements
Advertisement