सिरोही: जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अरविंद पैवेलियन में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल गतिविधियों के शुभारंभ समारोह का आयोजन हुआ. इसके तहत 31 अगस्त तक विभिन्न खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने खिलाडियां को खूब मेहनत करने और खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने खेल को सर्वांगीण विकास का आवश्यक हिस्सा बताया.
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी खिलाडियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनांए दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में सांसद खेल महोत्सव 2025 के रजिस्ट्रेशन के पोस्टर का अतिथियों ने विमोचन किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने तीरंदाजी के खेल मे तीर चलाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया.
इस दौरान महिलाओं की रस्साकसी, फुटबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगितांए आयोजित हुई जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इससे पूर्व अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर सभी को उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी.
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, गणपतसिंह राठौड, बीडीओ मंछाराम, जिला खेल अधिकारी अमित शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोकपाल सिंह, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा रामसहाय माली, कपूराराम माली, राजेन्द्र सिंह देवडा, नगाराम रेबारी, वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, वेलाराम, रंजना खत्री, कालूराम देवासी, लोकेन्द्र सिंह, मधु शेखावत, चिराग, योगेश डांगी, सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।