एक ओर पिता का निधन, दूसरी ओर मिला राष्ट्रीय सम्मान

मैहर : जैन गौरव राष्ट्र सम्मान से अलंकृत हुए मैहर के गायक अमन जैन शहर में जबरदस्त खुश का माहौल. जैन महासमिति इंदौर द्वारा श्री महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रेष्ठी जनों का सम्मान एक विशेष अलंकरण समारोह में दि जैन महासमिति के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री अशोक बड़जात्या के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.

करीब एक लाख के जनसमूह के बीच मैहर के सुप्रसिद्ध गायक और जिनवाणी चैनल के प्रतिष्ठित कार्यक्रम सुर विद्या सीजन 2 वर्ष 2025 के विजेता अमन जैन को जैन राष्ट् गौरव के सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेन्द्र बाकलीवाल, उपाध्यक्ष व समन्वयक डा संगीता विनायका, भारत वर्षीय तीर्थक्षेत्र रक्षा कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के जैन ने अमन को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की है.

सुर विद्या सीजन 2 ग्रैंड फिनाले अमन जैन एक बार पुनः इंदौर दिगंबर जैन महा समिति के द्वारा सम्मानित पूर्व में सूर् विद्या सीजन 2 में जिनवाणी चैनल की ओर से आपको ₹500000 के साथ आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के 36 गुणों को उल्लेखित करती हुई विशाल ट्रॉफी के साथ ताम्रपत्र के रूप में सम्मान पत्र दिनांक 22 मार्च 25 को प्राप्त हुआ.

एक तरफ 21 मार्च 2025 को उनके पिता श्री प्रशांत जैन ने हैदराबाद में अपनी अंतिम सांस ली. पिता पुत्र के लिए एक तरफ खुशी एक तरफ ग़म, नगरवासियों के स्नेह एवं आशीष से दिनांक 10 अप्रैल 2025 में आपने मैहर जिले का परचम इंदौर में लहराया मैहर जिला के रसिक संगीत प्रेमियों ने अमन जैन के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए शुभाशीष प्रदान की है.

Advertisements
Advertisement