पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लगभग 100 दिन पूरे हो चुके हैं. वहीं इस दौरान देश को 23.47 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. देश को ये फायदा शेयर बाजार से हुआ है. ताज्जुब की बात तो ये है कि इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. उसके बाद भी शेयर बाजार की वैल्यूएशन में 5.57 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो सेंसेक्स और निफ्टी में इस दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं.
कई स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखी गई है. वहीं दूसरी ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में वैसी गिरावट नहीं देखी गई. जिसकी वजह से ओवरऑल वैल्यूएशन में इजाफा देखने को मिला है. एक्सपर्ट के अनुसार पहली तिमाही में देश की कंपनियों के नतीजे थोड़े बेहतर नजर आए हैं. जिसका असर उन कंपनियों के शेयरों में देखा गया है. यही कारण है की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार की वैल्यूएशन में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के शेयर बाजार की वैल्यूएशन को लेकर किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं.।
देश को 23.47 लाख करोड़ का फायदा
वहीं दूसरी ओर इन 100 दिनों के दौरान देश के शेयर बाजार से देश और निवेशकों को 23.47 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. आंकड़ों को देखें तो 6 मई को बीएसई का मार्केट कैप 4,21,31,591.89 करोड़ रुपए का था. उसके बाद से अब तक इसमें 23,47,019.38 करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है. इसका मतलब है कि मौजूदा समय में बीएसई का वैल्यूएशन 4,44,78,611.27 करोड़ रुपए हो चुका है. आंकड़ों को देखें तो इन 100 दिनों में बीएसई के मार्केट कैप में 5.57 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. बीएसई का मार्केट कैप निवेशकों के फायदा और नुकसान से जुड़ा हुआ होता है. बीएसई के वैल्यूएशन में गिरावट देखने को मिलती है तब निवेशकों का नुकसान होता है और इजाफा होने पर निवेशकों को फायदा होता है.
सेंसेक्स और निफ्टी का परफॉर्मेंस
खास बात तो ये है कि इन 100 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी को कोई खास फायदा नहीं हुआ है. इसे आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6 मई को 80,641.07 अंकों पर देखने को मिला था, जो मौजूदा समय में 80,597.66 अंकों पर आ गया है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 24,379.60 अंकों पर देखने को मिला था, जो मौजूदा समय में 24,631.30 अंकों पर आ गया है. तब से अब तक निफ्टी में 251.7 यानी करीब 1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसका मतलब है कि सेंसेक्स इस दौरान करीब फ्लैट ही रहा है, वहीं दूसरी ओर निफ्टी में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
कंपनियों की वैल्यूएशन में हुआ है इजाफा
या वेल्थ ग्लोबल रिसर्च के डायरेक्टर अनुज गुप्ता के अनुसार शेयर बाजार की वैल्यूएशन शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की वैल्यूएशन में इजाफा होने से बढ़ी है. वो भी ऐसे समय में जब सेंसेक्स करीब फ्लैट और निफ्टी में इन 100 में करीब 1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे थोड़े बेहतर रहे हैं. जिसकी वजह से शेयर बाजार में कंपनियों की वैल्यूएशन में इजाफा देखने को मिला है. यही कारण है कि ओवरऑल मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि वैसे शेयर बाजार में आने वाले दिनों में उतार चढ़ाव का माहौल बना हुआ है.