लखीमपुर खीरी : जिले हथियारबंद बदमाशों ने लखीमपुर शहर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दुकान पर बैठे युवक की हत्या कर दी.
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के मोहल्ला मिश्राना में हथियारबंद लोगों ने बीती रात दुकान पर बैठे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना में एक युवक घायल भी हुआ है. मिश्राना पुलिस चौकी के निकट वारदात उस वक्त हुई, जब आईजी शहर में आए हुए थे. वह पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
आईजी रेंज लखनऊ एक तरफ करते रहे गए गश्त दूसरी तरफ हो गयी हत्या
मोहल्ला मिश्राना में रहने वाले भरत सेठ का 20 वर्षीय पुत्र देव सेठ सोमवार की रात को आर्यकन्या चौराहे पर स्थित पुष्पा बुक डिपो में बैठा था। इसी दौरान हथियार बंद कुछ लोग दुकान पर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइकों पर सवार चार से पांच लोग आए और फायर करने लगे.
गोली लगे एक की मौत और एक हुआ घायल
घायल आदित्य ने बताया कि हमलावरों की गोली देव सेठ के सीने में जा घुसी। आदित्य हाथ में लगी। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। गोलीकांड के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां देव सेठ की मौत हो गई. आदित्य का इलाज किया जा रहा है.
सूचना पर आईजी प्रशांत कुमार और एसपी संकल्प शर्मा ने मौका मुआयना किया. एसपी ने बताया कि हमलावारों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का घटना का खुलासा किया जाएगा.
आईजी के दौरे के दौरान वारदात से मचा हड़कंप
आगामी 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली पर्व है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कितनी चौकस है, परखने के लिए आईजी प्रशांत कुमार देर शाम खीरी पहुंचे. पुलिस लाइन से आईजी ने पूरे शहर में पैदल गश्त करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए. इसी दौरान आर्यकन्या चौराहे पर वारदात से हड़कंप मच गया.