सुल्तानपुर। सड़क दुर्घटना में हुए मौत का शिकार फौजी को साथी जवान गार्ड आफ आनर दे रहे थे, तो दूसरी तरफ बदमाश फौजी का घर लूटने में जुटे थे। यह खबर मिलते ही सेना के जवान के गम में डूबे परिजनों का दर्द दोगुना हो गया। वहीं इस वारदात के बाद नगर कोतवाली पुलिस एक बार फिर निशाने पर आ गयी है। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के गोमती बिहार कालोनी से जुड़ा है। जहां पर बल्दीराय के मथाना के मूल निवासी राजेंद्र प्रसाद पाल अपना मकान बनाये हुए हैं। जहां इनकी पत्नी व बच्चे रहते हैं। गौर तलब हैं कि कल यानि गुरुवार को राजेंद्र की सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी थी। जिनका शव लेकर साथी जवान आज बल्दीराय लेकर पहुंचे थे। पति की मौत की खबर पर पत्नी और बच्चे शहर से घर में ताला बंद कर गांव गये थे। जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने ताला तोड़ जमकर लूट पाट की। परिजनों के मुताबिक लाखों के जेवरात और नकदी बदमाश उठा ले गये। फिलहाल पीड़ित परिवार की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हैं।
एक तरफ गार्ड ऑफ़ ऑनर, दूसरी तरफ लुटता रहा फौजी का घर

Advertisements