उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने संकल्प पखवाड़ा दिवस का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता अभियान के तहत आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे बडनगर में हुआ था मोदी जी एक साधारण परिवार से थे उनके पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी बडनगर रेलवे स्टेशन के पास एक चाय की दुकान चलाते थे उनकी मां हीरा बेन एक ग्रहणी थी मोदी जी चार भाई थे.
17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के होने जा रहे हैं वह संघ की शाखा से उठकर उन्होंने सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे है.
आज जन्म दिवस के अवसर पर भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मां अंबिका देवी मंदिर जहानाबाद में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर की धुलाई की व झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में सहभागिता की इनके साथ क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल जहानाबाद प्रभारी जयंती वर्मा भी रही.
तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया और उनका हाल-चाल जाना.
इस दौरान मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, सभासद महेश कुमार चौरसिया सभासद, सर्वेश सोनकर सभासद, अरविंद निषाद सभासद प्रतिनिधि,पूर्व प्रधान रामबली निषाद, प्रधान उमाकांत कुशवाहा, मुकुंद गोपाल गुप्ता, शिवम अवस्थी, गौरव गुप्ता, देवराती निषाद,गीता देवी, सिंपू शिवहरे, शिवम शुक्ला, कमलेश निषाद, बराती लाल निषाद, ऋतिक विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.