धौलपुर : राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत गुरुवार को जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में दिव्यांगजनों, निर्माण श्रमिकों और अन्य पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ.
वीसी के माध्यम से जुड़ा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशभर के 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का डीबीटी हस्तांतरण किया.
साथ ही डांग, मंगरा और मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपये, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण, 20 हजार परिवारों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण तथा माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरित किए गए. इसके अलावा ग्रामीण विकास के नये ई-वर्क पोर्टल 2.0 और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया.
जिले के लाभार्थियों को योजनाओं का तोहफा
जिले में आयोजित इस समारोह में कई योजनाओं के तहत आमजन को लाभान्वित किया गया. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 100 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया गया, जिससे वे अपनी भूमि के वैध स्वामी बन सके. वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दिव्यांगजनों को 20 ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड सहित अन्य उपकरण वितरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाया.
वहीं 4 लाभार्थियों को निर्माण श्रमिक कौशल विकास योजना के तहत प्रत्येक को 9 हजार रूपये की राशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी देवेंद्र जांगल, पूर्व विधायक बसेड़ी सुखराम कोली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.