रक्षाबंधन पर पुलिस बनी ‘रक्षक’ से ‘भाई’! बच्चियों ने बांधी राखी, छलका भावनाओं का सागर

गोण्डा : रक्षा बंधन पर्व पर गोण्डा में एक अनूठी और भावनात्मक पहल देखने को मिली, जब सरस्वती विद्या मंदिर, मालवी नगर की छात्राओं और ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर आभार और विश्वास जताया.

इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं और बहनों ने पुलिस कार्यालय/कैम्प कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री मनोज कुमार रावत तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री राधेश्याम राय को राखी बाँधी और तिलक कर आरती उतारी। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल कर्तव्य निर्वहन की मंगलकामनाएँ भी कीं.

कार्यक्रम में विद्यालय की आचार्या श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती शशि पांडेय तथा ब्रह्मकुमारी आश्रम की हेड बहन कुमारी चांदनी भी मौजूद रहीं.

इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना था, साथ ही बच्चों में सुरक्षा बलों के लिए आत्मीयता व नैतिक मूल्यों का संचार करना भी रहा.

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने इस स्नेह और सम्मान को प्रेरणादायक बताया.उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन जैसे पर्वों पर समाज के विभिन्न वर्गों से ऐसा स्नेह मिलना पुलिस बल के मनोबल को ऊँचा करता है.यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें.”

अपर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार रावत ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और इस पहल के लिए विद्यालय परिवार का आभार जताया.

यह आयोजन “रक्षक और संरक्षक” के बीच आत्मीय संबंधों को सुदृढ़ करने का माध्यम बना, जिससे समाज में सौहार्द और संवाद की भावना को भी बल मिला है.

Advertisements