अयोध्या : श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में पेजावर मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ ने जानकारी दी कि इस वर्ष रामनवमी (17 अप्रैल) पर भव्य अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा. 29 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतर्गत, रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम का विशेष अभिषेक किया जाएगा.
राम जन्म की घड़ी में, ठीक दोपहर 12 बजे, भगवान श्रीराम के मस्तक पर सूर्य तिलक किया जाएगा. इस दिव्य क्षण का सजीव प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु इस शुभ आयोजन के दर्शन कर सकेंगे.
इसके साथ ही, अयोध्या धाम और जुड़वां शहरों में 50 सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर भी इस भव्य अनुष्ठान का सीधा प्रसारण किया जाएगा. आयोजकों के अनुसार, यह ऐतिहासिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव होगा.
राम भक्तों के लिए यह अवसर अत्यंत विशेष होगा, जहां वे अपने आराध्य के जन्मोत्सव को भव्यता और उल्लास के साथ मना सकेंगे