Vayam Bharat

कटिहार में मॉब लिंचिंग! चोरी के शक में 3 युवकों की बेरहमी से पिटाई, 1 की मौत; सरपंच सहित 3 अरेस्ट

बिहार के कटिहार में भीड़ ने साइकिल चोरी के आरोप में तीन लोगों को बुरी तरह पीट दिया. हिंसक भीड़ की पिटाई से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने गांव के सरपंच सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया वार्ड नंबर 4 की है. यहां लोगों की भीड़ ने तीन युवकों को साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ लिया. उनके हाथ बांधकर पीटा गया. भीड़ ने तीनों पर लात-घूंसे और डंडे बरसाए. घटना की जानकारी पुलिस को हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ से छुडाया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इनमें एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया.

साइकिल चोरी के शक में पकड़ा
पुलिस के मुताबिक, जिले के गांव झिकटीया निवासी 45 वर्षीय पंचलाल ऋषि अपने दोस्त बिट्टू मुंडा और विलास ऋषि के साथ फुलवारी दास टोला गया था. गांव में यहां के निवासी मनोज दास की साइकिल चोरी हो गई. ग्रामीणों ने साइकिल चोरी के शक में पंचलाल और उसके साथियों को पकड़ लिया. वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. तीनों के हाथों को बांध दिया और उनकी पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक, हिंसक ग्रामीणों की भीड़ ने तीनों ओ बुरी तरह से पीटा. वह बचने के लिए लोगों से मदद मांगते रहे लेकिन किसी को उनपर रहम नहीं आया. भीड़ की पिटाई से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

भीड़ की पिटाई से एक की मौत
जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस की 112 टीम और गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने तीनों को अस्पताल स्थानीय अस्पताल भेजा. यहां डॉक्टरों ने पंचलाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बिट्टू मुंडा और विलास ऋषि को प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया. उधर, जब देर शाम तक पंचलाल घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी उसे तलाशने के लिए पहुंची. उसने बताया कि ग्रामीणों के जरिए उसे मालूम हुआ कि उसका पति कोढ़ा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है. अस्पताल आने पर पता चला कि उसके पति पंचलाल ऋषि की मौत हो चुकी है. खबर सुनते ही दहाड़े मारकर रोने लगी.

पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार नामजदों सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि शिकायत पर इलाके के सरपंच दिनेश दास के अलावा सुलेखा देवी और नीरज दास को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जाई है.

Advertisements