Vayam Bharat

‘उसे साथ रखो या फिर मुझे…’, हिंदू महिला के कहने पर मुस्लिम युवक ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक, 2 बेटियों को भी छोड़ा

Gujarat News: बनासकांठा जिले के पालनपुर में रहने वाली महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. हिंदू महिला से नाजायज संबंध की वजह से पति ने यह कदम उठाया. अब इस संबंध में मुस्लिम महिला पालनपुर पश्चिम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने तीन तलाक देने वाले पति की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

27 साल की पीड़िता ने शिकायत में कहा, साल 2020 में धानेरा में रहने वाले अख्तरशाह के साथ मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज अनुसार उसकी शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद बेटी का जन्म हुआ था. उसके बाद महिला जब ससुराल वापस लौटी तब उसे पता चला था कि उसके पति अख्तरशाह का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध है. इस बारे में महिला ने अपने पति से बात की तो उसने पत्नी से झगड़ा किया. इस झगड़े के चलते महिला अपने मायके चली गई.

महिला अपने पिता के थराह स्थित घर में थी. इसके बाद सामाजिक अग्रणियों की मध्यस्थता से पति-पत्नी के बीच सुलह हुई. इसके एक साल बाद महिला का पति अख्तरशाह थराद में रहने आ गया था. महिला का पति वहां गेराज चलाता था और इस बीच महिला दोबारा गर्भवती हुई.

इसके बाद एक बार फिर पति अख्तरशाह के किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध होने की बात पता चली. इसको लेकर पत्नी ने पति से बात की. लेकिन अख्तरशाह ने पत्नी से झगड़ा करके उसे पीटा और कहा, ”मैं जैसा हूं, वैसा ही रहूंगा. तुम्हें मेरे साथ रहना हो तो रहो.” इसके बाद अख्तरशाह अपनी पत्नी को उसके पिता के घर छोड़कर चला गया था. तब महिला 4 महीने की गर्भवती थी, आगे जाकर महिला ने दूसरी बच्ची को जन्म दिया था.

पति अख्तरशाह से जन्मी दो बेटियों के साथ रह रही महिला ने अपने पति के खिलाफ थराद पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. लेकिन एक बार फिर से समाज के लोगों की मध्यस्थता के बाद अख्तरशाह अपनी पत्नी को अपने घर ले गया था. जिसके बाद महिला तीसरी बार गर्भवती हुई, और फिर एक बार महिला को उसके पति के किसी दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध के बारे में पता चला.

जब पीड़िता ने रोका टोकी की तो पति ने हाथ उठाना शुरू कर दिया. पीड़ित गर्भवती को उसके पिता एक बार फिर अपने घर लेकर चले गए थे. बाद में महिला ने अपने पति, सास – ससुर और जेठ के खिलाफ महिला अत्याचार और दहेज की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है.

इन सबके बीच महिला ने तीसरी बार एक बेटी को जन्म दिया. हालांकि, गर्भ में बेटी का विकास पूरी तरह से नहीं होने की वजह से नवजात की जन्म के दूसरे दिन ही मृत्यु हो गई. महिला के पिता ने इस बात की जानकारी बेटी के पिता अख्तरशाह को दी थी. लेकिन वह देखने तक नहीं आया था.

इसके बाद महिला का पति अख्तरशाह फिर सामाजिक अग्रणियों की मध्यस्थता से महिला को अपने घर ले गया. जिसके बाद महिला ससुराल में और अख्तरशाह पालनपुर रहता था और 10 दिन बाद घर आता जाता रहता था. एक दिन महिला ने अपने पति अख्तरशाह को कहा था कि बच्चों की पढ़ाई बिगड़ रही है, इसलिए सब साथ में ही रहते हैं. लेकिन गेराज में काम करने वाले अख्तरशाह ने अपनी पत्नी को साथ में नहीं रखा था.

इन सबके बीच महिला खुद ही मकान किराए पर लेकर पालनपुर में अपनी दोनों बेटियों के साथ रहने के लिए जा पहुंची थी. पालनपुर में जब महिला ने अपने पति अख्तरशाह को लेकर जांच शुरू की तो उसे पता चला कि उसका पति अख्तरशाह एक हिंदू महिला के साथ किराए के मकान में है और उसी हिंदू महिला के साथ उसके पति अख्तरशाह के नाजायज संबंध थे.

इसके बाद महिला अपनी बड़ी बेटी को लेकर 22 दिसंबर के दिन रात को 3 बजे पालनपुर में हिंदू महिला के साथ रह रहे अपने पति अख्तरशाह के घर जा पहुंची. लेकिन रात को 3 बजे किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो महिला अपनी बेटी को लेकर घर के बाहर बैठी रही. सुबह 5 बजे जब दरवाजा खुला तब महिला का पति सामने दिखाई दिया और मकान के अंदर वही हिंदू महिला मौजूद थी, जिसके साथ पति अख्तरशाह के नाजायज संबंध थे.

पति की हिंदू पार्टनर से मुस्लिम महिला ने कहा, ”हमारे परिवार में दो बेटियां हैं. तुम क्यों मेरा घर-संसार बर्बाद कर रही हो.” इसके बाद पति अख्तरशाह आक्रोशित हो उठा और अपनी पत्नी को गालियां देकर पीटने लगा. इसके बाद हिंदू महिला ने अख्तरशाह से कहा, ”या तो तुम अपनी पत्नी को साथ में रखो या फिर मुझे रखो.”

फिर अख्तरशाह ने अपनी पत्नी को गाली देकर कहा था कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहता और उसे वहां से चले जाने का कहकर तीन बार ‘तलाक, तलाक, तलाक’ बोलकर मुस्लिम धर्म के मुताबिक तलाक दे दिया, जो कि नए नियमों के मुताबिक गैरकानूनी है.

Advertisements