Vayam Bharat

सुहागरात वाले दिन दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, किया कुछ ऐसा सेज पर ही सो गया दूल्हा, सुबह उठा तो….

छतरपुर : जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुलवारा में एक दूल्हा लुटेरी दुल्हन का ​शिकार हो गया,जानकारी के मुताबिक हिंदु रीति-रिवाज से 13 दिसंबर को ही परिणय सूत्र में बंधकर जिस दुल्हन को दूल्हे राजा अपने घर लेकर आए थे. वही रात में दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर लाखों के जेवरात लेकर चंपत हो गई. दूल्हे को जब होश आया तो उसने खुद को लुटा हुआ पाया.छतरपुर जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है.

Advertisement

 

दरअसल कुलवारा निवासी अशोक कुमार रावत के बेटे राजदीप का विवाह नैगुवां निवासी सुकन पाठक के माध्यम से चरखारी उत्तरप्रदेश की खुशी तिवारी के साथ तय हुआ था. बीते दिन 13 दिसंबर को कुलवारा के मंदिर से विवाह संपन्न हुआ.सुहागरात को दुल्हन ने राजदीप को दूध में नशीला पदार्थ ​मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया.

इसके बाद मौका पाकर खुशी कई लाख की संप​त्ति लेकर रफूचक्कर हो गई. इस संप​त्ति में सोने-चांदी के जेवरात के अलावा दूल्हे का मोबाइल भी शामिल है.पीड़ित दूल्हे का कहना है कि सुकन पाठक ने विवाह तय कराया था.दूल्हन चरखारी में अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहती है ऐसी जानकारी उन्हें दी गई थी.

चरखारी से ही लड़की को देखने की रस्म पूरी हुई और विवाह तय हो गया.ऐसा माना जा रहा है कि महिला अन्य लोगों के साथ मिलकर इस तरह का खेल, खेल रही है.पहले भी कई नौजवानों को ​शिकार बनाया गया होगा.पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा और मौका पाकर दुल्हन के भेष में आई लुटेरी महिला संप​त्ति लूटकर ले गई. फिलहाल नौगांव थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisements