Left Banner
Right Banner

सीएम साय के निर्देश पर जिला अस्पताल को मॉडल ऊर्जा दक्ष अस्पताल के रूप में विकसित करेगा क्रेडा

 छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में राज्य में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने हेतु क्रेडा द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है. राज्य के हर क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण हेतु प्राथमिकता के आधार पर ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग हेतु क्रेडा द्वारा तीव्रता से परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

चिकित्सा के क्षेत्र में जिला अस्पतालों को मॉडल ऊर्जा दक्ष अस्पतालों में विकसित करने की दिशा में वर्ष 2024-25 हेतु जशपुर जिला अस्पताल को क्रेडा द्वारा ऊर्जा दक्ष चिकित्सालय में विकसित किया जा रहा है. इस वर्ष हेतु जशपुर जिला चिकित्सालय को प्रथम ऊर्जा दक्ष अस्पताल में विकसित किया जावेगा. क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में जशपुर जिला चिकित्सालय का प्राथमिक ऊर्जा अंकेक्षण कर साधारण व अधिक विद्युत खपत वाले उपकरणों जैसेः- ए.सी., पंखा, ट्यूब लाईट, स्ट्रीट लाईट, पम्प इत्यादि उपकरणों को ऊर्जा दक्ष उपकरणों से क्रेडा द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा.

इस परियोजना से जिला अस्पताल की ना केवल ऊर्जा की बचत होगी बल्कि बिजली बिल के भार में भी कमी आयेगी. यह परियोजना अन्य चिकित्सालय को भी ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग हेतु प्रेरित करेगा. यह परियोजना ऊर्जा दक्षता ब्यूरों, भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित किया जावेगा.

ये खबर भी पढ़ें

सीएम विष्णुदेव साय 5 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

Advertisements
Advertisement