कलेक्टर के निर्देश पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एकलव्य सन्ना छात्रावास का किया निरीक्षण

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन पर जिला मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डॉक्टर जी. एस. जात्रा के द्वारा जिले का सघन दौरा किया जा रहा है ।

Advertisement

इसी कड़ी में दिनांक 19.07.2025 शनिवार को एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय छात्रावास सन्ना, विकासखंड बगीचा का विजिट कर निरीक्षण किया गया तथा छात्रावास में सभी छात्राओं से बात कर उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लिया गया,  छात्रावास में उन्हें मिलने वाली भोजन का भी अवलोकन किया गया तथा छात्रावास परिसर की साफ सफाई, आसपास में झाड़ियों एवं घास फुस, किचन एवं पानी के लिए बने निकासी नाली का भी निरीक्षण किया , उन्होंने बताया कि एकत्रित हुए पानी पर  कीटाणुओं के बढ़ने का खतरा रहता है , परिसर में उपस्थित छात्राओं को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमेसा पलंग पर ही सोना , मच्छरदानी लगाना , स्वयं की साफ सफाई रोज नहाना, नाखुनो की नियमित सफाई एवं छोटे रखने, बासी एवं सड़ी गली खाना नहीं खाने, माहवारी के समय स्वछता रखना तथा साफ पैड का उपयोग करने, सांप दिखने पर उससे दूर रहने, किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर तत्काल छात्रावास अधीक्षक को सूचित कर उपचार कराने आदि की सलाह दिये गये ।

 

Advertisements