ईद की रात बरेली मे दो समुदायो के बीस हिंसक संघर्ष, पुलिस ने गंभीर धाराओं मे दर्ज़ किया मुकदमा

बरेली: बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने इस घटना में शामिल 17 नामजद और 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisement

सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव में दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे और लाठी डंडों से हमला कर रहे थे. इस बवाल के कारण पीलीभीत रोड पर जाम लग गया और आसपास की दुकानें बंद हो गईं.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन उपद्रवी मौके से भाग गए. घटना में रफीक, वाजिद, नावेद, सलमान और सबीना घायल हुए थे, जबकि दूसरे पक्ष का अनिल भी घायल मिला. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है.

Advertisements