होली की रात बदमाशों ने शराब दुकान में लगाई आग:महासमुंद में सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते दुकान में घुसे; पेट्रोल डालकर जलाया

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने शराब दुकान में आग लगी दी। बेमचा के एकता चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में होली की रात करीब 3 बजे की घटना है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दो लोग सीढ़ी के सहारे दुकान के खिड़की तक पहुंचे। उन्होंने वहां से अंदर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई। दुकान में तैनात गार्ड ने जब आवाज सुनी तो पीछे की तरफ पहुंचा। उसने दो लोगों को सीढ़ी लेकर भागते देखा। गार्ड के आवाज लगाने पर दोनों सीढ़ी छोड़कर फरार हो गए।

दुकान में रखी शराब जलकर राख

गार्ड ने तुरंत अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक दुकान में रखी शराब और अन्य सामान जल चुका था।

घटनास्थल में मिला पेट्रोल, लाइटर

पुलिस को मौके से दो पेट्रोल की जेरकिन, एक पाइप और एक लाइटर बरामद हुए हैं। आबकारी विभाग अभी तक आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं कर पाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements