मजदूर दिवस के मौके पर गौतम अदाणी का ग्रुप के असली हीरोज को सलाम, किया धन्यवाद

लेबर डे (Labour Day) के मौके पर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने X पर अदाणी ग्रुप के ऑपरेशंस को मजबूत बनाने वाली वर्कफोर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. मजदूरों की तारीफ करते हुए मैसेज में उन्होंने लिखा, ‘इस लेबर डे के मौके पर मैं उन अनगिनत लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो अदाणी मशीनरी को चलता रखते हैं. आप वो हीरो हैं जो हमारे सपनों को बनाते, सुरक्षा देते हैं. उन्हें पूरा करने का साधन देते हैं और मदद करते हैं.’

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, ‘ये आपकी मेहनत, आपकी प्रार्थनाएं, आपका प्रोत्साहन और आपका भरोसा है जो हर दिन हमें ऊंचा उठाता है. आप में से हर किसी के लिए मेरा दिल से सम्मान और आभार. जय हिंद.’

वीडियो को भी शेयर किया

ये मैसेज कंपनी के अलग-अलग सेक्टर्स में कर्मचारियों की अहम भूमिका की बात करता है. इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग शामिल हैं. पोस्ट के साथ एक वीडियो मोंटाज भी था. उसमें पूरे अदाणी ग्रुप से कर्मचारी शामिल थे. वीडियो में कर्मचारियों ने अपनी भूमिकाओं को लेकर निजी विचार और अनुभव साझा किए जो गर्व की गहरी भावना को दिखाता है.

कर्मचारियों ने क्या कहा?

उन्होंने ग्रोथ के अवसर, समावेशी वर्क कल्चर और उस प्रेरणा का जिक्र किया जो उन्हें इन प्रोजेक्ट्स में योगदान करने से मिलती है.

इंटरनेशनल वर्कर्स डे, जिसे ‘मई दिवस’ के तौर पर भी जाना जाता है, उसे दुनियाभर में 1 मई को मनाया जाता है. इनमें भारत भी शामिल है. इसका मकसद श्रम आंदोलन को मान्यता देना और सही वेतन, बेहतर काम का माहौल और समान बर्ताव के उनके लंबे संघर्ष को भी पहचानना है.

Advertisements