राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर जशपुर जिले में राज्योत्सव के मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर ने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित और विकास कार्य से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. बड़ी संख्या में लोग जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में योजनाओं की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री वितरण किया जा रहा है. विभाग द्वारा जनमन, सुशासन का सूरज, सुशासन के नवीन आयाम, रोजगार नियोजन का भी वितरण किया जा रहा है. बगीचा विकास खंड के मुक्ति पैंकरा और सुशील कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा बहुत ही अच्छी जानकारी वाली पुस्तिका दी जा रही है. इसका लाभ हम अवश्य उठाएंगे. जशपुर विकास के कदमटोली निवासी नवासाय भगत, मनोरा विकास खंड की शकुंतला भगत, पोतेंगा की चम्पावती बाई, लोखंडी की निलम एक्का, नारायणपुर की तेजवन्ती ने बताया कि बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी जनसंपर्क विभाग द्वारा दी जा रही पुस्तिका लाभदायक है.
ये खबर भी पढ़ें