MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक दंपति ने घरेलू विवाद को लेकर कुएं में कूदकर जान दे दी. काशीराम ने बताया कि दोनों कई वर्षों से आशा ग्राम परिषसर में ही रहते थे. दोनों कुष्ठ रोगी थे. 26 वर्षीय पत्नी सविता और 30 वर्षीय पति लक्ष्मण किसान के कुएं में कूद गए. रविवार दोपहर आशा ग्राम परिसर में रहने वाले कुष्ठ रोग की पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. यह दोनों पति-पत्नी अक्सर आपस में विवाद करते रहते थे. लोगों का मानना है कि शायद इसी कारण घर के ठीक सामने खेत के कुएं में छलांग लगा दी.
फिसल कर गिरा कुएं में
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अपनी पत्नी को कुएं में कूदता देख पति बचाने पहुंचा, तो वह भी फिसल कर कुएं में जा गिरा. इससे दोनों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद करने की कोशिश करने लगी.
महिला का शव हुआ पहले बरामद
इस मामले को लेकर बड़वानी पुलिस ने बताया कि दंपति कुएं में कूद गए, जिसमें दोनों की मौत हो गई. महिला का कुंए से शव बरामद कर लिया गया और पुरुष के शव की सर्चिंग जारी रही. दंपति कुष्ठ रोगि बताए गए हैं और शराब पीने के बाद विवाद होने के बाद कुएं में कूदने की संभावना जताई है. फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच की जा रही है. इस दौरान कुएं के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो
गई.