मध्य प्रदेश के इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में ड्रीम ओलंपिक एकेडमी के कोच मोहसिन पर पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं इस पूरे ही मामले में अब पुलिस एकेडमी में आने वाली अन्य युवतियों के साथ ही एकेडमी में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर जांच करेगी. पुलिस ने जांच के बाद इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. ड्रीम ओलंपिक एकेडमी के कोच मोहसिन पर पुलिस ने तीन युवतियों की शिकायत पर छेड़छाड़ और रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस पूरे ही मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है. जिस तरह से एक पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम में कई तरह के खुलासे किए है, तमाम तरह के आरोप मोहसिन पर लगाए हैं. उसके चलते पुलिस अब जल्द ही एकेडमी में आने वाली अन्य युवतियों के साथ ही युवकों के भी बयान लेगी. साथ ही एकेडमी में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर फुटेज की भी जांच पड़ताल करेगी.
पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए
फिलहाल जिस तरह से एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले में जांच की बात कही है. उससे साफ है कि जांच पूरे होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपी मोहसिन के खिलाफ अन्य युवतियों के बयानों के आधार पर भी कार्रवाई कर सकती है.
बनाकर देता था फर्जी प्रमाण पत्र
फिलहाल जिस तरह से एक पीड़िता ने मोहसिन को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं उनके भी बयान पुलिस के द्वारा लिए जाने की बात कही जा रही है. वहीं जांच पड़ताल में पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि मोहसिन अपने वहां आने वाले स्टूडेंट को कुछ फर्जी प्रमाण पत्र बना कर देता था, जिसके माध्यम से वह इंटरनेशनल स्तर तक की शूटिंग कॉम्पिटिशन में भाग ले सकते थे.