गाजियाबाद के पॉश इलाके में रहने वाली युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि मंगेतर युवती को घुमाने के बहाने ऋषिकेश ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी गाजियाबाद वापस आ गया और अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया, जिन्होंने भी युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त को गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र की एक युवती के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को आशु चौधरी नाम का युवक शाम 5 बजे घर से बहला-फुसलाकर ले गया. फिर उसने उसका फोन छीन लिया और उसे जबरदस्ती ऋषिकेश ले गया, जहां एक होटल में उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
युवती के साथ की गई हैवानियत की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें युवती के चेहरे और शरीर पर बने दांतों और चोट के निशान हैं. इतना ही नहीं, जब अगले दिन युवक युवती को वापस गाजियाबाद लेकर आया तो रास्ते में उसने अपने तीन दोस्तों को बुला लिया, जिन्होंने युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. इतना ही नहीं, चारों युवक युवती को उसके घर के पास पेट्रोल पंप पर छोड़कर चले गए.
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कविनगर थाने में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मारपीट, जबरदस्ती और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित का मेडिकल और कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए. कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बयान के आधार पर पीड़िता का मंगेतर आशु चौधरी पीड़िता को अपने साथ ऋषिकेश ले गया था.
सभी आरोपियों को कर लिया गया है गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि होटल में जबरदस्ती और दुष्कर्म की घटना हुई. दूसरे दिन लौटते समय आशु ने अपने तीन दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजल और मुस्तफा को बुला लिया. गाजियाबाद लौटते समय तीनों दोस्त भी उससे मिले. दोस्तों ने भी पीड़ित के साथ छेड़छाड़ की. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सामूहिक दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं हुई है.