समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने केंद्रीय बजट पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों का शिकार होते हुए बिहार को एक बार फिर बजट में अनदेखा किया गया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह बजट वही पुराना बजट है, जिसे हम पिछले 10 वर्षों से सुनते आ रहे हैं.
बच्ची मंडल ने कहा कि बिहार को इस बजट में न तो कोई विशेष पैकेज दिया गया है और न ही राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की कोई बात की गई है. उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया था, लेकिन अब जब से वे भाजपा के साथ हैं, इस मुद्दे को पूरी तरह से भूल गए हैं.
उन्होंने बिहार के शिक्षित युवाओं और मजदूरों के पलायन की समस्या पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस बजट में बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. जो बिहार के युवाओं और बेरोजगारों के लिए नाइंसाफी है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए भी कोई राहत नहीं दी गई है.
मंडल ने बजट को पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट करार देते हुए कहा कि इस बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट का कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया है. उनका आरोप था कि यह सरकार का पुराना तरीका है, जिसमें वे कुछ दिखाते हैं, लेकिन जब विस्तार से देखा जाता है, तो पता चलता है कि बिहार को इस बजट में कुछ भी नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के बावजूद, बिहार के शिक्षित युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं और नेपाल डेम के पानी से बिहार को बाढ़ से स्थायी राहत नहीं मिल रही है. साथ ही, मंडल ने यह भी कहा कि चूंकि चुनावी वर्ष है, इसलिए बिहार की जनता को केवल सपने दिखाए जा रहे हैं, लेकिन किसानों, मजदूरों, गरीबों, छात्रों और युवाओं के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है.
वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए बच्ची मंडल ने कहा कि वित्त मंत्री ने जिस मिथिलांचल की साड़ी पहनकर बजट पेश किया, उसी मिथिलांचल को उन्होंने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है.